चाकू के वार से अधेड़ जख्मी अस्पताल में उपचाराधीन

शुक्रवार को सुबह झालदा डेली सब्जी बाजार में पुराने विवाद को लेकर अधेड़ पर उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर चाकू से वार किया

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 12:43 AM
an image

घटना के बाद आरोपी फरार

प्रतिनिधि, पुरुलिया.

शुक्रवार को सुबह झालदा डेली सब्जी बाजार में पुराने विवाद को लेकर अधेड़ पर उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर चाकू से वार किया और फरार हो गया. घायल संजय रजक(42) को पहले स्थानीय लोग नजदीकी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से उसे पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. वहां उसकी हालत खतरे में बतायी गयी है. सूत्रों की मानें, तो कोटशिला थाना क्षेत्र के बड़ारोला गांव के रहनेवाले संजय रजक(42) के घर में विवाह कार्यक्रम होना है. इसके लिए वह सब्जी बाजार गये हुए थे. वहां उक्त थाना क्षेत्र के चेका गांव के रहनेवाला रिश्तेदार प्रसेनजीत रजक मिल गया, जिससे पुराने विवाद को लेकर संजय की बकझक होने लगी. तभी सहसा आरोपी प्रसेनजीत ने चाकू निकाला और संजय रजक पर वार कर दिया. फिर वहां से फरार हो गया.

परिवार से जुड़े सूत्रों पर यकीन करें, तो संजय रजक के साथ प्रसेनजीत रजक का पुराना पारिवारिक विवाद है, जिसके चलते उसने हमला किया है. इस बीच, पीड़ित संजय रजक की ओर से शिकायत पर थाने में आरोपी प्रसेनजीत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. मामले की जांच में जुटी पुलिस संदेह के आधार पर एक शख्स को पकड़ कर थाने ले गयी है. पुलिस अधिकारी ने भरोसा दिया कि जल्द ही आरोपी प्रसेनजीत गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version