मंगलकोट में घरेलू विवाद के बाद अधेड़ कर दी गयी हत्या

आउग्राम में दो परिवारों के आपसी विवाद के बाद अधेड़ की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 9:14 PM
feature

बर्दवान/पानागढ़. गुरुवार को शाम पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के आउग्राम में दो परिवारों के आपसी विवाद के बाद अधेड़ की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मृतक का नाम जहीरुल मल्लिक(49) बताया है. घटना के बाद गांव में उत्तेजना है. इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल वहां गश्त कर रहा है. बताया गया है कि चार दिन पहले ही संपत्ति में बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद हो गया था. जहीरुल के बड़े भाई असदुल मल्लिक की पिटाई का आरोप जहीरुल मल्लिक और परिवार के अन्य सदस्यों पर लगा था. जख्मी असदुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को पुलिस ने जहीरुल मल्लिक के भाई अताउल मल्लिक व भतीजे मिंटू मल्लिक को गिरफ्तार किया था. बताया गया है कि गुरुवार को असदुल के बेटे अन्ना मल्लिक ने अपने कुछ साथियों को लेकर कथित तौर पर जहीरुल पर धारदार हथियार से जानलेवा वार कर दिया. हंसुए से जहीरुल पर कई वार किये गये. इससे बुरी तरह जख्मी अधेड़ को नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना के बाद अन्ना व उसके साथी फरार हैं. गांव में उत्तेजना का महौल है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version