हड़ताल पर चले गये मिनी बस व ऑटोवाले

एसडीओ बोले : मसले का हल निकालने की कोशिश कर रहा परिवहन विभाग

By GANESH MAHTO | August 5, 2025 12:35 AM
an image

सड़क पर बेशुमार व बेलगाम टोटो से है नाराजगी बस व ऑटो नहीं चलने से आमलोग परेशान दुर्गापुर. शहर में दिनोदिन बढ़ते अवैध टोटो और उसके अंधाधुंधु परिचालन से जाम की समस्या विकट होती जा रही है. इससे नाराज मिनी बस व ऑटो चालक हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को अवैध टोटो के बढ़ती परिचालन से तंग आकर शहर के विभिन्न रूटों में चलने वाली मिनी बस एवं ऑटो मालिकों एवं चालक अपनी सेवा बंद कर हड़ताल पर चले गये हैं. वाहनों का परिचालन बंद होने का असर आम नागरिकों पर देखने को मिला. जिससे स्कूली छात्रों के अलावा बस से काम काज पर जाने वाले नागरिक समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाए. मिनी बस एवं ऑटो चालकों ने बताया कि शहर में टोटो कुकुरमुत्ते की तरह फैल गए है. जो जहां तहा बिना परमिट बिना रुट एवं बिना नंबर के यात्रीयो की सवारी कर रहे है. जिससे मिनी बस एवं ऑटो वालों का व्यवसाय प्रभावित हो गया है. जबकि मिनी बस एवं ऑटो का परमिट,टैक्स हर वर्ष परिवहन विभाग को भरना पड़ता है. लेकिन उसके अपेक्षा हमें सवारी नहीं मिल रही है. टोटो चालकों के कारण मिनी बस एवं ऑटो वालों का घर चलाना मुश्किल हो गया है. इस समस्या को लेकर पहले भी परिवहन विभाग एवं प्रशासन को बार बार अवगत कराया गया था. लेकिन उसके बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग नए नए टोटो वालों को परमिट एवं नंबर मुहैया करा रहा है. कई पुराने नंबर वाले टोटो को ऊंची कीमतों पर बिक्री किया जा रहा है. टोटो चालकों में प्रशासन का भय पूरी तरह खत्म हो गया है. प्रशासन को मामले में अवैध टोटो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी, अन्यथा मिनी बस व ऑटो संगठन की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. इस बारे में पूछने पर महकमा शासक(एसडीओ) डॉ सौरभ चटर्जी ने कहा कि यह मामला परिवहन विभाग के अधीन है. विभाग, बस मालिकों के साथ बैठ कर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version