जामुड़िया में दो नयी सड़कों और स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में दो नयी सड़कों और एक स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल देखा गया. अड्डा (आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण) के सहयोग से बोरिंगडांगा मोड़ से जामुड़िया रेलवे स्टेशन तक 8 लाख रुपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया जाेगा.

By AMIT KUMAR | March 23, 2025 9:37 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में दो नयी सड़कों और एक स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल देखा गया. अड्डा (आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण) के सहयोग से बोरिंगडांगा मोड़ से जामुड़िया रेलवे स्टेशन तक 8 लाख रुपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया जाेगा. इसी तरह, जादूडांगा मोड़ से शेखपुर मोड़ तक 48 लाख 24 हजार रुपये की लागत से एक और नयी सड़क बनायी जायेगी. इसके अलावा, बीजपुर हाइस्कूल में 15 लाख 8 हजार रुपये की लागत से चारदीवारी का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया.

अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता ने बताया कि पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. जिले में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आसनसोल, कुल्टी और जामुड़िया में हो रहे सड़क निर्माण कार्य से आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी. अड्डा विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, मृदुल चक्रवर्ती, पूर्णशशि राय और चंद्रनाथ मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version