विधायक की पहल पर टीडीबी कॉलेज में थम गया विवाद, सामान्य हुए हालात

रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में कुछ दिनों पहले छात्रों और अध्यापकों के बीच हुए विवाद का समाधान निकालने के लिए कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने पहल की. उन्होंने कॉलेज पहुंचकर विद्यार्थियों और प्रोफेसरों से बातचीत की.

By AMIT KUMAR | May 19, 2025 9:44 PM
feature

रानीगंज.

रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में कुछ दिनों पहले छात्रों और अध्यापकों के बीच हुए विवाद का समाधान निकालने के लिए कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने पहल की. उन्होंने कॉलेज पहुंचकर विद्यार्थियों और प्रोफेसरों से बातचीत की.

विवाद का कारण और आरोप-प्रत्यारोप

छात्रों ने आरोप लगाया था कि कुछ अध्यापकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी, जबकि अध्यापकों ने छात्रों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. कुछ छात्र अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर भी बैठ गए थे.

विधायक तापस बनर्जी की पहल

सोमवार को कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष तापस बनर्जी कॉलेज पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों और कॉलेज के प्रोफेसरों से बात की. तापस बनर्जी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के बीच एक नाजुक रिश्ता होता है और इस तरह की घटनाएं सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज की बैठक सार्थक रही और उन्हें विश्वास है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी. बैठक में विद्यार्थियों ने कुछ अध्यापकों द्वारा समय पर कक्षाएं न लेने की शिकायत की,विधायक ने अध्यापकों की प्राथमिक जिम्मेदारी विद्यार्थियों को पढ़ाने पर जोर दिया,उन्होंने अध्यापक और विद्यार्थियों के बीच के रिश्ते को अभिभावक और बच्चों की तरह बताया और दोनों पक्षों से गरिमा बनाए रखने की अपील की,विद्यार्थियों और अध्यापकों दोनों ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया

छात्र नेता सुमन गोराई का बयान

छात्र नेता सुमन गोराई ने कहा कि विधायक तापस बनर्जी की पहल से उन्हें खुशी है और लगभग 50% समस्याओं का समाधान हो गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बुधवार को होने वाली अगली बैठक में बाकी समस्याओं का भी समाधान हो जायेगा.

कॉलेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी का बयान

कॉलेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी ने कहा कि विधायक तापस बनर्जी के साथ सकारात्मक बातचीत हुई और उन्हें विश्वास है कि कॉलेज की सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और भविष्य में कोई समस्या नहीं होगी. विधायक तापस बनर्जी की पहल से टीडीबी कॉलेज में शांति बहाली की उम्मीद जगी है. छात्रों और अध्यापकों के बीच संवाद स्थापित होने से समस्याओं का समाधान संभव हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version