बिल्ली पालने वाली मां-बेटियों को घर में घुस पीटा, आरोपी गिरफ्तार

मनचलों का तांडव. दुर्गापुर के सोनारतूरी इलाके की घटना

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 10:21 PM
an image

आरोपी भेजा गया जेल दुर्गापुर. अपने घर में बिल्ली पाल रही महिला का यह पशुप्रेम कुछ बदमाश युवकों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने महिला के घर में घुस कर उसे व उसकी दो बेटियों को बुरी तरह पीट दिया. घटना में जख्मी पीड़ित महिला को 12 दिनों तक अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ा, फिर उसकी शिकायत पर काफी टालमटोल के बाद सिटी सेंटर फांड़ी में आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. मामले में एक आरोपी मानव भुईमाली(29) को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी सीएमइआरआइ के सोनारतूरी इलाके का निवासी है. उसके खिलाफ पीड़ित महिला की शिकायत पर नौ जून को भारतीय न्याय संहिता की धारा 329(4)/115(2)/79/351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला

स्थानीय सूत्रों की मानें, तो सोनारतूरी इलाके में महिला राजेश्वरी रॉय अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं. महिला पशुप्रेमी है, इसलिए अपने घर में बिल्ली पाल रखी है. इसे लेकर कुछ दिन पहले उससे मुहल्ले के कुछ युवकों की कहासुनी हो गयी. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दबंग युवकों ने महिला के घर में घुस कर उसकी व दो बेटियों की पिटाई कर दी. उसके बाद 12 दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद महिला ने थाने जाकर शिकायत की. पर पहले पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए कुछ युवकों को पकड़ा और फिर जुर्माना लगा कर छोड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट महिला ने तब दुर्गापुर अदालत की शरण ली. अधिवक्ता के जरिये दुर्गापुर महिला थाने में शिकायत की गयी. आरोप है कि महिला थाने ने शिकायत लेने से इंकार करते हुए पीड़ित को सिटी सेंटर फांड़ी जाने को कहा. थाने में बार-बार महिला के जाने की खबर जब आरोपी युवक को मिली, तो वह शनिवार को फिर पीड़िता के यहां आ धमका एवं गाली-गलौज करते हुए बेटियों को पीटने लगा. इसकी खबर पाते ही सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी मानव भुईमाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version