दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल सांसद कीर्ति आजाद ने बढ़ाया हौसला

शनिवार को शहर के स्टील टाउनशिप स्थित काशीराम दास मैदान में पीस हाउस वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों को लेकर एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AMIT KUMAR | March 22, 2025 9:51 PM
an image

दुर्गापुर.

शनिवार को शहर के स्टील टाउनशिप स्थित काशीराम दास मैदान में पीस हाउस वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों को लेकर एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, कोलकाता, पुरुलिया , बांकुड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर आदि शहरों के दिव्यांग (नेत्रहीन) खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ट्रस्ट की ओर से लुइस ब्रेल इलेवन बनाम हेलेन केलर इलेवन की टीमें बना कर साउंड बॉल के जरिये क्रिकेट मैच खेला गया.

मौके पर सांसद ने कहा कि गेंद की आवाज सुन कर उसे बल्ले से मारना एवं गेंदबाजी करना उनके बस की बात नहीं है. इनकी प्रतिभा का जितनी तारीफ की जाये कम है. संस्था को दिव्यांग खिलाड़ियों का खेल विकसित के लिए हरसंभव सहयोग करूंगा. ट्रस्ट की अध्यक्ष दिव्यांग अमल कुमार बनर्जी एवं कोषाध्यक्ष कमला बनर्जी ने बताया कि दिव्यांग भी किसी से कम नहीं है इनके भीतर प्रतिभा को निखारने के लिए बीते 13 वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है. समाज के लोगों को भी इन खिलाड़ियों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version