आसनसोल के सांसद व तृणमूल नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के प्रधानमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो कहती हैं वह करती हैं और जो करती हैं वह कहती हैं. केंद्र ने हमेशा से ही बंगाल की उपेक्षा की है. राज्य का दो लाख करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया पड़ा हुआ है.
By AMIT KUMAR | March 22, 2025 9:57 PM
आसनसोल/रूपनारायणपुर.
आसनसोल के सांसद व तृणमूल नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के प्रधानमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो कहती हैं वह करती हैं और जो करती हैं वह कहती हैं. केंद्र ने हमेशा से ही बंगाल की उपेक्षा की है. राज्य का दो लाख करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया पड़ा हुआ है. जिसे लेकर संसद में कीर्ति आजाद और वे खुद आवाज उठाया है. इसके बावजूद केंद्र सरकार राज्य के प्रति उदासीन है.
सांसद श्री सिन्हा ने कहा कि यूजीसी ने भी राज्य सरकार का काफी फंड रोका हुआ है. विकास कार्य का सारा फंड रोक दिया है. इसके बावजूद भी राज्य की शिक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही होने दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल से जुड़े सभी और विधायकों को अपने फंड का सम्पूर्ण और सही तरीके से उपयोग करने का पूरा खाका तैयार कर दिया है. जिसे लेकर राज्य में विकास कार्य की गति को बरकरार रखने का कार्य चल रहा है. शिक्षा और स्वास्थ दो विभागों को प्रमुखता से देखा जा रहा है. आगे भी कार्य जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है