नालंदा फाॅर्च्यून पार्क के डेवलपर चंदन शर्मा को किया गिरफ्तार

पलासडीहा में दोनों तालाब भराई की प्राथमिकी नगर निगम की ओर से एक ही दिन दर्ज हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:01 AM
feature

आसनसोल. शिल्पांचल में रियल स्टेट कारोबार के दिग्गज माने जानेवाले नालंदा फाॅर्च्यून पार्क के डेवलपर चंदन शर्मा को आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार चंदन को भी पलासडीहा इलाके में तालाब भराई के मामले में ही गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी रियल स्टेट कारोबारी एतराम आजमी और दिनेश गोराई को भी पलासडीहा में तालाब भराई के मामले में गिरफ्तार किया गया था और दोनों को पुलिस रिमांड में भी लिया गया. बाद में उन्हें सशर्त जमानत मिली है. चंदन को पलासडीहा में एक अन्य तालाब भराई के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है शिल्पांचल में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. राज्य के एक दिग्गज नेता के करीबी रहे विल्सन को सबसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार करके खलबली मचा दी थी. इसके बाद नेता के करीबी दिनेश गोराई की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने अनेकों के घरों में दबिश दी लेकिन अधिकांश लोग फरार हो चुके थे. इस घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने रियलस्टेट के दिग्गज कारोबारी और अपनी पहुंच के लिए जाने जानेवाले चंदन की गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार चंदन के साथ एक और डेवलपर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस इस विषय में कोई खुलासा नहीं कर रही है.

सहायक अभियंता ने दर्ज करायी थी तालाब भराई की शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version