नामोकेशिया में अजय नदी का एक हिस्सा बदल दिया खनन क्षेत्र में

बीएलएंडएलआरओ श्री सरकार ने इसे पर्यावरण के लिए घातक बताया है.

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 10:19 PM
an image

आसनसोल/रूपनारायणपुर. आखिरकार प्रशासन की नींद खुली और अजय नदी में अवैध तरीके से चल रहे खनन कार्य को लेकर सालानपुर के बीएलएंडएलआरओ सुमन सरकार ने शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर सालानपुर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांड संख्या 63/25 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2) और वेस्ट बंगाल एलआर एक्ट की धारा चार डी तथा एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. बीएलएंडएलआरओ श्री सरकार ने इसे पर्यावरण के लिए घातक बताया है. गौरतलब है कि नदी में प्राकृतिक रूप से बालू और पत्थर मिलता है. बालू के लिए कुछ घाट चिन्हित करके उसकी निविदा राज्य सरकार ने जारी की है, नदी में पत्थर खनन के लिए कोई निविदा जारी नहीं होती है. अजय नदी में से बालू और पत्थर दोनों का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. जिसपर अब प्रशासन की नींद खुली है. बीएलएंडएलआरओ श्री सरकार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे अपने कर्मचारियों के साथ अजय नदी में जांच करने गये थे, उन्होंने देखा कि नदी में सालानपुर थाना क्षेत्र के नामोकेशिया इलाके में अवैध खनन का कार्य चल रहा है. कुछ अज्ञात व्यक्ति नदी के एक हिस्से को खनन क्षेत्र में बदल दिया है. ऐसी गतिविधियों से नदी का प्राकृतिक मार्ग बाधित हो रहा है, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ नदी की जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचता है.

उन्होंने इस मामले में अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाकर कार्रवाई के लिए पुलिस से अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version