रेल गेट इलाके में नाले का पानी सड़कों पर बहा, नगर निगम ने लिया संज्ञान

शहर के तीस नंबर वार्ड अंतर्गत रेल गेट संलग्न सड़क पर लगातार नाले का गंदा पानी बहने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है.

By AMIT KUMAR | June 5, 2025 9:47 PM
feature

दुर्गापुर.

शहर के तीस नंबर वार्ड अंतर्गत रेल गेट संलग्न सड़क पर लगातार नाले का गंदा पानी बहने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है. यह समस्या मूलक खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर दुर्गापुर नगर निगम ने संज्ञान लिया और गुरुवार को निगम अधिकारियों की एक टीम को इलाके में भेजा गया. अधिकारियों ने रेल गेट इलाके का दौरा कर लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और मौके पर जल निकासी की व्यवस्था सुधारने का कार्य शुरू कर दिया.

नाला जाम और कूड़े से उपजी समस्या

रेल गेट के पास बने नाले से क्षेत्र का गंदा पानी गुजरता है जो एक छोटे नाले से होकर मुख्य नाले में गिरता है. लेकिन नाले की नियमित सफाई न होने और स्थानीय लोगों द्वारा कचरा फेंके जाने के कारण छोटा नाला जाम हो जाता है. परिणामस्वरूप नाले का बहाव रुक जाता है और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है. इससे पूरे इलाके में दुर्गंध फैलने लगती है और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version