दुर्गापुर. बीते 20 दिनों से लापता अधेड़ वीरेंद्र कुमार(49) का अभी कोई पता नहीं चला है. बताया गया है कि दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के बी-जोन इलाके के भारती रोड के आवास संख्या 7/15 का रहनेवाला वीरेंद्र बीते एक जून की सुबह करीब 8:00 बजे अपने घर से निकला था. तब से वह वापस नहीं आया. अपने स्तर पर उसकी खोज करने के बाद परेशान परिजनों ने दुर्गापुर थाने के बी-जोन पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी है. लेकिन इतने दिनों बाद भी उसका सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जब वीरेंद्र घर से गया था, तो उसने नीले रंग की जींस पैंट,आकाशी रंग की फूल शर्ट और पैर में चप्पल था. उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है, ऐसा बताया गया है. परिजन उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी करा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें