सेल के 11 अफसरों की बर्खास्तगी से रोष, सेफी का देशव्यापी प्रदर्शन
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) प्रबंधन की ओर से देश के विभिन्न स्टील प्लांट में कार्यरत 11 अधिकारियों को पूर्व सूचना दिये बगैर बर्खास्त कर दिया गया है. इससे देशभर के सभी इस्पात संयंत्रों के अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है.
By AMIT KUMAR | March 20, 2025 9:45 PM
दुर्गापुर.
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) प्रबंधन की ओर से देश के विभिन्न स्टील प्लांट में कार्यरत 11 अधिकारियों को पूर्व सूचना दिये बगैर बर्खास्त कर दिया गया है. इससे देशभर के सभी इस्पात संयंत्रों के अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार को सेल प्रबंधन के इस कदम के खिलाफ खिलाफ सेफी यानी स्टील एग्जीक्यूटिव्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से डीएसपी यूनिट के साथ देश के सभी इस्पात संयंत्रों में कार्यरत अधिकारियों ने काला बैज पहन कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.
श्री आर्य ने कहा कि संगठन प्रबंधन के खिलाफ चार मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. पहली मांग बर्खास्त पदाधिकारियों को तुरंत बहाल करना है. सेल के उक्त कदम की इस्पात मंत्रालय की ओर से निष्पक्ष जांच करायी जाये. भविष्य में अधिकारियों के साथ निष्पक्ष व सम्मानजनक व्यवहार करना होगा. दुर्गापुर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तमाल भट्टाचार्य ने कहा कि आंदोलन गुरुवार सुबह से चल रहा है , उम्मीद है कि केंद्रीय इस्पात प्राधिकरण हमारी मांगों पर उचित विचार करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है