डिजिटल परिवर्तन और संचालन में पारदर्शिता की दिशा में अहम पहल करते हुए आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी (राउरकेला स्टील प्लांट), अतिरिक्त प्रभार (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट) ने बर्नपुर के अपने दौरे पर एचआर नियम पोर्टल का उद्घाटन कर दिया. यह कार्यक्रम उनके बर्नपुर के दौरे की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए ईडी (वर्क्स) कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ.
By AMIT KUMAR | May 19, 2025 9:34 PM
बर्नपुर.
डिजिटल परिवर्तन और संचालन में पारदर्शिता की दिशा में अहम पहल करते हुए आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी (राउरकेला स्टील प्लांट), अतिरिक्त प्रभार (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट) ने बर्नपुर के अपने दौरे पर एचआर नियम पोर्टल का उद्घाटन कर दिया. यह कार्यक्रम उनके बर्नपुर के दौरे की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए ईडी (वर्क्स) कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें फंक्शनल हेड्स, सीजीएम और विभागाध्यक्ष (एचओडी) उपस्थित थे. यह पोर्टल एच आर यानी मानव संसाधन विभाग की ओर से सी एंड आइटी विभाग के सहयोग से आंतरिक रूप से विकसित किया गया है. यह एक केंद्रीकृत डिजिटल भंडार के रूप में कार्य करता है, जिसमें एचआर नियम, दिशानिर्देश, परिपत्र एवं संबंधित दस्तावेज शामिल हैं. कंपनी के इंट्रानेट के माध्यम से सुलभ यह पोर्टल एचआर कार्यप्रणालियों में पारदर्शिता, एकरूपता एवं दक्षता सुनिश्चित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है