आइएसपी के परिसर में बन गया बास्केटबॉल कोर्ट, अफसरों ने किया उदघाटन

सेल-इस्को स्टील प्लांट के पावर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के मुख्य रिसीविंग स्टेशन के परिसर में पहली बार बास्केटबॉल कोर्ट बनाया गया है. इसका दीप्तेंदु घोष (कार्यकारी निदेशक /वर्क्स) ने सुरजीत मिश्रा ( कार्यकारी निदेशक /प्रोजेक्ट्स), अभिक डे (कार्यकारी निदेशक /मैटेरियल्स मैनेजमेंट), अरूप बनर्जी (कार्यकारी निदेशक /वित्त एवं लेखा), पीके मिश्रा (मुख्य महाप्रबंधक/इलेक्ट्रिकल), और अजय शर्मा ( मुख्य महाप्रबंधक/पावर) की उपस्थित में उद्घाटन किया. इस परियोजना की परिकल्पना अजय शर्मा ने की थी.

By AMIT KUMAR | June 4, 2025 9:43 PM
feature

बर्नपुर.

सेल-इस्को स्टील प्लांट के पावर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के मुख्य रिसीविंग स्टेशन के परिसर में पहली बार बास्केटबॉल कोर्ट बनाया गया है. इसका दीप्तेंदु घोष (कार्यकारी निदेशक /वर्क्स) ने सुरजीत मिश्रा ( कार्यकारी निदेशक /प्रोजेक्ट्स), अभिक डे (कार्यकारी निदेशक /मैटेरियल्स मैनेजमेंट), अरूप बनर्जी (कार्यकारी निदेशक /वित्त एवं लेखा), पीके मिश्रा (मुख्य महाप्रबंधक/इलेक्ट्रिकल), और अजय शर्मा ( मुख्य महाप्रबंधक/पावर) की उपस्थित में उद्घाटन किया. इस परियोजना की परिकल्पना अजय शर्मा ने की थी. उद्देश्य संयंत्र परिसर के अंदर ऐसा खेल व फिटनेस हब विकसित करना था, जो कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य, सौहार्द व मनोरंजन को बढ़ावा दे. पिछले साल स्टील मेलटिंग शॉप में वहां के मुख्य महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया था जो कि प्लांट के परिसर में पहला था और कर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय है. बाहरी एजेंसियों से बनवाने में उच्च लागत होने कि आशंका के कारण, प्लांट परिसर में बनाये गये इस पहले बास्केटबॉल कोर्ट के कार्य को विभागीय संसाधनों के माध्यम से पूरा करने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र की पहचान से लेकर बुनियादी ढांचे की तैयारी तक, हर चरण को कर्मचारियों ने अपनी नियमित ड्यूटी के अतिरिक्त समय में पूरा किया. एमआरडी, एमएम, सिविल, और पीबीएस -2 विभागों के सहयोग से निर्माण सामग्री और संसाधनों का पुनः उपयोग किया गया। बास्केट और बैकबोर्ड का निर्माण भी पूरी तरह से इन-हाउस विशेषज्ञता से किया गया. कोर्ट की रेखांकन, रंगाई और सफाई से लेकर सीमांत क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और छोटे जिम एरिया के विकास तक, हर पहलू में कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और रचनात्मकता दिखाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version