कांकसा बीडीओ ऑफिस में पानागढ़ एयरबेस के अधिकारियों की पंचायत सदस्यों संग अहम बैठक

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव और सीजफायर के बीच जहां समूचे देश में सीमावर्ती इलाकों पर सेना विशेष निगरानी कर रही है, जिसके मध्य पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय में भी पानागढ़ वायुसेना की ओर से स्थानीय त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों को लेकर अहम बैठक की गयी.

By AMIT KUMAR | May 10, 2025 9:34 PM
an image

पानागढ़.

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव और सीजफायर के बीच जहां समूचे देश में सीमावर्ती इलाकों पर सेना विशेष निगरानी कर रही है, जिसके मध्य पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय में भी पानागढ़ वायुसेना की ओर से स्थानीय त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों को लेकर अहम बैठक की गयी.

मालूम हो कि भारत के एक्शन लेने के पूर्व ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर शुरू हो गया. इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों के नौ ठिकानों को ढेर कर दिया. इसके बाद से ही भारत पाकिस्तान के मध्य एक युद्ध सा छिड़ गया है. इसी बीच पानागढ़ में एक ओर वायु सेना और दूसरी ओर थल सेना मौजूद है. ऐसे में यहां भी सतर्कता काफी बढ़ गई है. सेना और वायु सेना के खुफिया एजेंसी क्षेत्र में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. इसके साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों को लेकर इलाके में किसी तरह की कोई बाहरी गतिविधि पर विशेष नजरदारी बढ़ाने पर बल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version