बंगलो से लाखों की चोरी होने से आइएसपी के अफसरों में दहशत

बीते आठ जुलाई को उक्त अधिकारी अपने बंगलो पहुंचे, जहां आलमारी टूटा एवं सामान बिखरा देख इसकी सूचना अपने परिचित अधिकारियों को दी.

By GANESH MAHTO | July 14, 2025 12:07 AM
feature

बर्नपुर. सेल आइएसपी के रिवरसाइड टाउनशिप स्थित एक अधिकारी के बंगलो में लाखों के सोने, चांदी के जेवरात चोरी होने से यहां रहनेवाले अधिकारियों एवं उनके परिजनों में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में हीरापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसके संबंध में हीरापुर थाना के कांड संख्या 214/25 को लेकर बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिवरसाइड टाउनशिप के रोड संख्या 4 स्थित बंगलो नंबर 4/32 में रहने वाले आइएसपी के एजीएम बीते पांच जुलाई मध्य प्रदेश स्थित अपने ससुराल गए थे. इसी बीच छह जुलाई की रात बंगलो खाली होने के कारण इसका ताला तोड़कर प्रवेश कर चोरों ने आलमारी में रखे तीन सोने की चेन, दो सोने की चूड़ियां, एक सोने की अंगूठी, दो बच्चों के सोने का लॉकेट, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक सेट बच्चों के चांदी का बर्तन एवं एक टाइटन घड़ी की चोरी कर फरार हो गये. जिसकी कीमत लगभग 7- 8 लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं बीते आठ जुलाई को उक्त अधिकारी अपने बंगलो पहुंचे, जहां आलमारी टूटा एवं सामान बिखरा देख इसकी सूचना अपने परिचित अधिकारियों को दी. टाउनशिप में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पांच संदिग्ध लोगों के उनके बंगलो में घुसने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उक्त अधिकारी ने इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर हीरापुर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी. इस दौरान आइओए द्वारा पुलिस को जांच में सहयोग करते हुए चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया. वहीं आइओए ने टाउनशिप में लगातार चोरी एवं आपराधिक घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने एवं उसकी गुणवत्ता बेहतर करने, पुलिस गश्त बढ़ाने, टाउनशिप में स्थाई पुलिस चौकी बनाने, पुलिस एवं आइएसपी के बीच समन्वय समिति की बैठक करने, नागरिक सुरक्षा समिति का गठन करने की मांग की है. घटना के संबंध में आइओए के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने बताया कि इस घटना के पहले भी टाउनशिप में कई चोरी की घटना हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version