तृणमूल समर्थकों की मौत के बाद पुलिस का तलाशी अभियान ग्राम दखल के विवाद में हुई थी दो की मौत, गांव में भारी पुलिस बल तैनात बीरभूम. जिले के लाभपुर थाना अंतर्गत हाथिया गांव में रविवार को ड्रम में बम मिलने की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. यह बम उस समय मिला जब शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच ग्राम दखल को लेकर हुए संघर्ष के बाद पुलिस गांव में तलाशी अभियान चला रही थी. शनिवार रात हुए बम विस्फोट में तृणमूल कांग्रेस के दो समर्थक, साबिर शेख (23) और आलमगीर शेख (18) की मौके पर मौत हो गयी थी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बम बना रहे थे, तभी विस्फोट हो गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष शेख मईनुद्दीन के समर्थक शेख मुस्ताफी और प्रतिद्वंद्वी शेख मनीर गुट के बीच शुक्रवार रात से ही तनाव बना हुआ था. इसी तनाव के बीच शेख मईनुद्दीन और शेख मुस्ताफी जब अपने समर्थकों के साथ गांव में घुसे, तभी यह विस्फोट हुआ. मृतक दोनों युवक शेख मनीर गुट के बताये जा रहे हैं. घटना के बाद गांव में तनाव और भय का माहौल व्याप्त हो गया. पुलिस को देर रात तक गांव में घुसने नहीं दिया गया. बाद में एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा और सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक ड्रम में बड़ी संख्या में बम बरामद हुए. पुलिस ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को सूचना दी. टीम मौके पर पहुंच कर ड्रम में रखे बमों को निष्क्रिय करने में जुट गयी. गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस की भारी तैनाती है.
संबंधित खबर
और खबरें