आद्रा मंडल में ट्रेनों के रद्द होने और देरी से नाराज यात्री

आद्रा मंडल के तहत आद्रा से आसनसोल, बांकुड़ा और पुरुलिया से चांडिल, मुरी, आसनसोल के बीच ट्रेनों के बार-बार रद्द होने और समय से कई घंटे देरी से चलने के कारण यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है.

By AMIT KUMAR | June 11, 2025 9:44 PM
feature

पुरुलिया.

आद्रा मंडल के तहत आद्रा से आसनसोल, बांकुड़ा और पुरुलिया से चांडिल, मुरी, आसनसोल के बीच ट्रेनों के बार-बार रद्द होने और समय से कई घंटे देरी से चलने के कारण यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है.

यात्रियों को हो रही भारी असुविधा

रेल प्रशासन की दलील और संगठन की आपत्ति

हालांकि संगठन के नेताओं का कहना है कि पिछले डेढ़ वर्ष से यही तर्क देकर ट्रेनों का संचालन बाधित किया जा रहा है, जबकि मालगाड़ियों का परिचालन बेधड़क जारी है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही यात्रियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा. यात्रियों की ओर से भी अब यही सवाल उठ रहा है कि क्या रेल प्रशासन केवल माल ढुलाई को प्राथमिकता दे रहा है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version