जामुड़िया थाना में रथयात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, कानून व्यवस्था बनाये रखने पर जोर

बैठक के दौरान एसीपी विमान कुमार मिर्धा ने कहा कि जामुड़िया थाना क्षेत्र में कुल 10 जगहों पर रथयात्रा उत्सव आयोजित होगा.

By GANESH MAHTO | June 22, 2025 12:50 AM
feature

जामुड़िया. जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार में सभी रथयात्रा कमेटियों को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान एसीपी विमान कुमार मिर्धा ने कहा कि जामुड़िया थाना क्षेत्र में कुल 10 जगहों पर रथयात्रा उत्सव आयोजित होगा. सभी रथयात्रा आयोजक संस्थाओं को एक आवेदन पत्र के द्वारा प्रशासन को सूचित करना होगा कि रथयात्रा कहां से आरंभ होकर कौन-कौन से पाड़ा, मोहल्ला, बाजार होकर गुजरेगी और कहां जाकर स्थगित किया जायेगा. एसीपी मिर्धा ने आगे कहा कि सभी रथयात्रा आयोजक संस्थाओं को वोलेंटियर रखना अनिवार्य है और प्रत्येक वोलेंटियर को बैज देना होगा.रथयात्रा जब परिक्रमा करने निकले तब पूरे शोभायात्रा को रस्सी के घेरे में रखा जाए जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जा सके. जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर ने कहा कि रथयात्रा आयोजकों से कहा गया है कि रथयात्रा परिक्रमा कर लौटते समय अंधेरा हो जाता है इसलिए अतिरिक्त लाइट्स की व्यवस्था किया जाए. उन्होंने कहा कि हर बार उत्सव में आप लोगों से मिलने पर सकारात्मकता का प्रवाह प्रवाहित होता है जिससे पुलिस पब्लिक संबंध मजबूत होती है. जामुड़िया थाना के यातायात प्रभारी सुबीर सेन ने अपने संबोधन में कहा कि अभी भी जामुड़िया यातायात नियमों के प्रति उतना सचेतन नहीं हो सका है जितना कि होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हैल्मेट, सीटबेल्ट, बाइक पर चार-चार सवार बैठकर जाना दुर्घटना को आमंत्रित करते हुए दिखाई पड़ता है. उन्होंने कहा कि सेफ ड्राइव सेफ लाइफ सिर्फ एक नारा हो गया है. उत्सव के दिनों में नशा करके गाड़ी चलाना कुछ लोगों में अभ्यास हो गया है। अब पुलिस प्रशासन के लोग भी यदि यातायात नियमों का पालन करते हुए नहीं पाए जाने पर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एमएमआइसी सुब्रत अधिकारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में निगम प्रशासन जल, सफाई एवं लाइट्स की सुविधाओं के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तत्पर रहेगी. चुरूलिया ग्राम पंचायत के प्रधान प्रदीप मुखर्जी ने रथयात्रा उत्सव के धार्मिक स्वरूप का चित्रण प्रस्तुत किया. बैठक में जामुड़िया थाना पुलिस सहित सभी रथयात्रा कमिटी के सदस्य गण उपस्थित थे.इनमें एसीपी विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, श्रीपुर फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी, चुरूलिया फाड़ी इंचार्ज सुशोभन बैनर्जी, ट्रफिक ओसी सुबीर सेन, केंदा फाड़ी इंचार्ज लक्खीनरायन दे, मेजों बाबू एस बैनर्जी, एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी, महेश सवाड़िया, लतीफा काजी, प्रदीप मुखर्जी, अब्दुल हाउस, श्रवणी मंडल, सुष्मिता बाउरी, संतोष सिंह, विश्वनाथ यादव, तापस चक्रवर्ती, भोला पासवान, अनिमेष बैनर्जी, जीतु चक्रवर्ती, सुबरनो चटराज, सुभान मिया, शेख अशरफ, प्रमोद पाठक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version