रामनवमी के मद्देनजर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के एसीपी सेंट्रल-01 विश्वजीत नस्कार के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) और अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ पीस मीटिंग की गयी. शुक्रवार रात को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में विहिप व विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पुलिस अधिकारियों ने रामनवमी के मौके पर निर्धारित रूट से ही शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालने का निर्देश दिया.
By AMIT KUMAR | March 22, 2025 9:33 PM
आसनसोल.
रामनवमी के मद्देनजर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के एसीपी सेंट्रल-01 विश्वजीत नस्कार के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) और अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ पीस मीटिंग की गयी. शुक्रवार रात को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में विहिप व विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पुलिस अधिकारियों ने रामनवमी के मौके पर निर्धारित रूट से ही शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालने का निर्देश दिया. साथ ही कई अन्य सरकारी दिशानिर्देश बता कर उनका अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की.
विभिन्न क्षेत्रों से अखाड़ा कमेटियां राहालेन स्थित म्युनिसिपल ग्राउंड में एकत्रित होंगी. वहां से एक साथ जीटी रोड होते हुए कॉरपोरेशन मोड़ से हॉटन रोड, रामधनी मोड, एनएस रोड होकर वापस राहा लेन म्युनिसिपल पार्क में आकर खत्म होगी. मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न अखाड़ा कमेटियों से शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकालने की अपील की. अखाड़ा कमेटियों व अन्य संगठनों को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने को कहा गया. यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो सबसे पहले पुलिस प्रशासन को बताने का आग्रह किया गया, ताकि समय पर पुलिस उचित त्वरित कार्रवाई करके स्थिति पर नियंत्रण पा सके. पुलिस अधिकारियों ने आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र की विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के साथ शनिवार शाम को बैठक कर प्रशासनिक दिशानिर्देश बताये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है