मिनी बस व ऑटो की हड़ताल से हलकान रहे लोग

शहर के विभिन्न रूटों में चलनेवाली मिनी बस एवं ऑटो बंद रहने से आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई.

By GANESH MAHTO | August 5, 2025 11:50 PM
an image

मंगलवार को हड़ताल का था दूसरा दिन सड़कों पर बेलगाम टोटो को लेकर है नाराजगी दुर्गापुर. शहर में दिन पर दिन बढ़ते अवैध टोटो के परिचालन के खिलाफ मिनी बस व ऑटोरिक्शा की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. शहर के विभिन्न रूटों में चलनेवाली मिनी बस एवं ऑटो बंद रहने से आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई. स्कूली छात्र से कामकाज पर जाने वाले नागरिक परेशान दिखे. महकमा प्रशासन की ओर से हड़ताल पर गए मिनी बस एवं ऑटो चालकों से बात कर आश्वासन देने का मौखिक प्रयास किया गया. लेकिन मिनी बस मालिक समस्या का स्थायी समाधान कर अवैध टोटो के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे. जिस कारण प्रशासन का प्रयास विफल रहने के कारण मंगलवार आंदोलन जारी रखा गया. मिनी बस मालिकों का कहना है कि शहर में अवैध टोटो की संख्या इतनी बढ़ गई है. जिससे उनका व्यवसाय खतरे में पड़ गया है. अवैध टोटो सरकार बिना परमिट के घूम रहे है . टोटो का न तो कोई रुट है और न ही उनका नम्बर है.शहर में अवैध टोटो को पूरी तरह बंद करनी होगी एवं नंबर वाले टोटो को रूट के अधीन नियम के मुताबिक टोटो चलाने का आदेश जारी करना होगा. प्रशासन की ओर से अवैध टोटो को बंद करने के लिए जांच अभियान तेज करनी होगी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष मिनी बस एवं ऑटो का परमिट,टैक्स परिवहन विभाग को भरना पड़ता है. लेकिन टोटो चलाने वालों को विभाग को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है. टोटो चालकों के कारण मिनी बस एवं ऑटो वालों का घर चलाना मुश्किल हो गया है. इस समस्या को लेकर पहले भी परिवहन विभाग एवं प्रशासन को बार बार अवगत कराया गया था. लेकिन उसके बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रशासन को इस मामले में अवैध टोटो के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी. अन्यथा मिनी बस एवं ऑटो संगठन की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version