सेन मार्केट के पास फैले कचरे की बदबू से लोग परेशान

निगम द्वारा कूड़ा नहीं उठाने से आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है.

By GANESH MAHTO | June 25, 2025 1:27 AM
feature

सफाई करने में विफल रहा है निगम

दुर्गापुर. शहर के कोकआवन थाना अंतर्गत स्टेशन संलग्न सेन मार्केट के समीप सड़क किनारे बीते कई दिनों से कूड़ा का अंबार लगा है. निगम द्वारा कूड़ा नहीं हटाने के कारण कूड़े से बदबू निकल कर पूरे इलाके में फैल रही है. बदबू के कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है . बदबू फैलने से आस पास के बस्ती इलाके में रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है. निगम द्वारा कूड़ा नहीं उठाने से आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है. उल्लेखनीय है दुर्गापुर स्टेशन संलग्न सेन मार्केट में बड़ा सब्जी मंडी है.मंडी से सब्जी पूरे शहर में सप्लाई की जाती है. मंडी के पास सड़क किनारे हर दिन कूड़ा का ढेर लग जाता है. कूड़ा को हटाने का जिम्मा नगर निगम के अधीन है . स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सेन मार्केट में निगम द्वारा कोई कूड़ा दान नहीं रखा गया है. जिस कारण कूड़ा सड़क किनारे फेंका रहता है. कूड़ा के नियमित सफाई न होने से पूरे इलाके में बदबू फैल रही है. जिससे सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. बदबू के कारण नाक में रुमाल लगाकर सड़क पार करनी पड़ती है. निगम का सफाई व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. इस बारे पूर्व पार्षद सिपुल साहा ने बताया कि सब्जी मंडी होने के कारण हर दिन सुबह जेसीबी एवं निर्मल बंगला वाहन से कूड़ा की सफाई की जाती है. दोपहर के बाद कुछ कूड़ा जमने से परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version