कोयला चोरी से जुड़ रहे महिलाएं व बच्चे जब तब कर देते हैं पहरेदारों पर हमला
इसीएल के विभिन्न कोयला खदानों में चोरी की घटना आम है. लगभग सभी खदानों में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग प्रवेश करते हैं और कोयला उठा कर चल देते हैं. बाधा देने या अड़ंगा लगाने पर सुरक्षाकर्मियों से उलझने में भी उन्हें गुरेज नहीं होता. मशीनों में तोड़फोड़ करना आम बात है, जिसे लेकर आखिरकार कोलियरी प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
By AMIT KUMAR | May 6, 2025 9:51 PM
आसनसोल/जामुड़िया.
इसीएल के विभिन्न कोयला खदानों में चोरी की घटना आम है. लगभग सभी खदानों में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग प्रवेश करते हैं और कोयला उठा कर चल देते हैं. बाधा देने या अड़ंगा लगाने पर सुरक्षाकर्मियों से उलझने में भी उन्हें गुरेज नहीं होता. मशीनों में तोड़फोड़ करना आम बात है, जिसे लेकर आखिरकार कोलियरी प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज करायी. जामुड़िया थाना क्षेत्र में इसीएल के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी के प्रबंधन यशवंत कुमार अतुलकर ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाया. कहा कि भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे कोयला चोरी में शामिल हो रहे हैं. शिकायत के आधार पर जामुड़िया थाना में केस नंबर 201/25 में 329(3)/303(2)/351(2)/324(4)/3(5) और 21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
ऐसी दर्जनों घटनाओं को लेकर प्राथमिकी थानों में दर्ज है, जहां कोयला चोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ की. जिसमें अनेकों सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं. जामुड़िया इलाके में कोयला चोरी रोकने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी एक्टिव है. लगभग हर दिन ही छापेमारी होती है और अवैध कोयला लदे वाहनों को पकड़ा जाता है और प्राथमिकी दर्ज होती है.
कोयला चोरी में बच्चों की लिप्तता चिंताजनक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है