पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

बुधवार को शहर के कई इलाकों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर ससमारोह याद करके श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी याद में विविध कार्यक्रम हुए. स्टील टाउनशिप के अशोक एवेन्यू में राजीव गांधी स्मृति रक्षा कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By AMIT KUMAR | May 21, 2025 9:46 PM
feature

दुर्गापुर.

बुधवार को शहर के कई इलाकों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर ससमारोह याद करके श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी याद में विविध कार्यक्रम हुए. स्टील टाउनशिप के अशोक एवेन्यू में राजीव गांधी स्मृति रक्षा कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राज्य इंटक के वरिष्ठ सचिव एवं हिंदुस्तान स्टील वर्क्स यूनियन के महासचिव (संयोजक) रजत दीक्षित, प्रदेश कांग्रेस सदस्य तरुण राय, इंटक नेता राणा सरकार और अन्य नेताओं व आम लोगों ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

सभी लोगों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाये और अपने भाषण में उन्होंने देश के लिए राजीव गांधी के योगदान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र इंटक अध्यक्ष राजेश पासवान ने संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version