डीवीसी से सेवानिवृत्त पांच कर्मचारियों को दी गयी विदाई
दामोदर घाटी निगम (डीवीसी )के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) से पांच कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं, जिनमें संतोष कुमार मंडल (हैंड इलेक्ट्रिक), प्रफुल्ल मांझी (फार्मासिस्ट), तिमिर बरन साहा (शिक्षक), पी गणपति राव (तकनीकी सहायक), सुबोध सुकुल(तकनीकी सहायक ) शामिल हैं.
By AMIT KUMAR | June 30, 2025 9:53 PM
दुर्गापुर.
दामोदर घाटी निगम (डीवीसी )के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) से पांच कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं, जिनमें संतोष कुमार मंडल (हैंड इलेक्ट्रिक), प्रफुल्ल मांझी (फार्मासिस्ट), तिमिर बरन साहा (शिक्षक), पी गणपति राव (तकनीकी सहायक), सुबोध सुकुल(तकनीकी सहायक ) शामिल हैं. इन लोगों के लिए सोमवार को डीवीसी-डीटीपीएस के मुख्य अभियंता के सम्मेलन-कक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां उन्हें गर्मजोशी से विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान सुकुमार साहा ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है