बीरभूम : टंकीतला इलाके में पानी के लिए त्राहिमाम, सड़क पर उतरे लोग
दीपक तले अंधेरा की कहावत जिले के दुबराजपुर नगरपालिका के वार्ड दो के टंकीतला इलाके में चरितार्थ हो रही है. यहां पेयजल की भारी किल्लत से स्थानीय लोग परेशान हैं.
By AMIT KUMAR | July 15, 2025 9:52 PM
बीरभूम.
दीपक तले अंधेरा की कहावत जिले के दुबराजपुर नगरपालिका के वार्ड दो के टंकीतला इलाके में चरितार्थ हो रही है. यहां पेयजल की भारी किल्लत से स्थानीय लोग परेशान हैं. मंगलवार को सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. विडंबना यह है कि जिस इलाके में पानी की विशाल टंकी है, वहां पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं. इलाके में नगरपालिका की विशाल जलटंकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है