कचरे के पहाड़ में बदला शंकरपुर का डंपिंग यार्ड, बदबू से नाक में दम
शहर से सटे शंकरपुर इलाके में दुर्गापुर नगर निगम का कूड़ा निस्तारण केंद्र (डंपिंग यार्ड) है, जहां निजी कंपनी की ओर से कूड़े को सही ढंग से निस्तारित नहीं करने से यार्ड में कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है. इससे इलाके में दुर्गंध व सड़ांध फैल रही है.
By AMIT KUMAR | June 30, 2025 9:51 PM
दुर्गापुर.
शहर से सटे शंकरपुर इलाके में दुर्गापुर नगर निगम का कूड़ा निस्तारण केंद्र (डंपिंग यार्ड) है, जहां निजी कंपनी की ओर से कूड़े को सही ढंग से निस्तारित नहीं करने से यार्ड में कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है. इससे इलाके में दुर्गंध व सड़ांध फैल रही है. हल्की हवा चलने पर दुर्गंध आसपास के ग्राम व आबादी वाले स्थानों पर फैल रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बदबू के कारण लोगों में सांस, दमा की शिकायतें देखी जा रही हैं. बदबू की समस्या के कारण निगम के प्रति लोगों का गुस्सा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.
इस मुद्दे को लेकर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई ने नगर निगम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ही बदबू से भरी हुई है. लंबे समय से दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव नहीं कराया जा रहा है. इससे आम लोगों को समस्याएं हो रही हैं. यह सरकार निरंकुश है, नागरिक सेवाएं देने में निगम की उदासीनता के कारण ऐसी बदहाली के हालात बन गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है