नवनिर्मित पानी टंकी का पाइप टूट कर नीचे गिरा, महिला हुई घायल

बुधवार को जिले के बांदवान थाना क्षेत्र के तालपात गांव में नवनिर्मित पानी टंकी का पाइप टूट कर नीचे एक महिला के पैर पर गिर पड़ा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी.

By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:50 PM
an image

पुरुलिया.

बुधवार को जिले के बांदवान थाना क्षेत्र के तालपात गांव में नवनिर्मित पानी टंकी का पाइप टूट कर नीचे एक महिला के पैर पर गिर पड़ा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. घायल महिला सुमित्रा टुडू को पहले स्थानीय लोग नजदीकी बांदवान प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से उसे पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला ने बताया कि वह टंकी के नीचे बैठी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version