रानीगंज में महिला सशक्तीकरण को समर्पित ट्रेड शो शुरू

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और स्थानीय महिला उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा ने गुरुवार से चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन परिसर में दो दिवसीय "ट्रेड शो 2025 " का भव्य उद्घाटन किया.

By AMIT KUMAR | June 12, 2025 10:00 PM
an image

रानीगंज.

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और स्थानीय महिला उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा ने गुरुवार से चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन परिसर में दो दिवसीय “ट्रेड शो 2025 ” का भव्य उद्घाटन किया. इस अनोखे मेले में रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों से आई महिला उद्यमियों द्वारा हस्तनिर्मित और विभिन्न प्रकार की सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए, ताकि उन्हें अपने उत्पादों के लिए सीधा बाज़ार मिल सके.

‘स्त्री शक्ति’ डायरेक्टरी का विमोचन : महिला उद्यमियों को नयी पहचान

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, ‘स्त्री शक्ति’ नामक विशेष डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया. यह डायरेक्टरी उन सभी महिला उद्यमियों की विस्तृत जानकारी समेटे हुए है, जो अपने प्रयासों से विभिन्न उद्योग चला रही हैं. यह पहल महिला उद्यमियों की पहचान को समाज के सामने लाने और उनके व्यवसायों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

एडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता ने की अपील, अन्य चेंबर भी लें प्रेरणा

रानीगंज चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान ने अपने स्वागत भाषण में इस आयोजन को महिला उद्यमिता के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब केवल प्रोत्साहन नहीं, बल्कि एक सशक्त मंच की आवश्यकता है, और चैंबर हमेशा उनके व्यावसायिक सफर में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.

मौके पर प्रायोजकों जैसे बाबा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के रवींद्र चौधरी, श्याम एग्रो के रोहित खेतान, हनुमंता एग्रो के शरद कानोरिया और मनपसंद मसाले के प्रदीप बाजोरिया को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का प्रतिवेदन सचिव अरुमय कुंडू ने प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version