दुर्गापुर: दामोदर फीडर केनाल में युवक का शव मिला, मौत के कारणों पर सस्पेंस
गुरुवार सुबह कोकओवन थाना अंतर्गत तेतुलतला मोड़ के पास स्थित दामोदर नदी के फीडर केनाल में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
By AMIT KUMAR | June 12, 2025 9:48 PM
दुर्गापुर.
गुरुवार सुबह कोकओवन थाना अंतर्गत तेतुलतला मोड़ के पास स्थित दामोदर नदी के फीडर केनाल में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर कोकओवन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये विधान नगर महकमा अस्पताल भेज दिया गया.
स्थानीय लोगों ने जताया अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस
मौत को लेकर इलाके में तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बुधवार को पार्थ केनाल के पास सड़क से गुजर रहा होगा और संभवतः पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है