पूर्व बर्दवान के गड़ाई में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प और बमबाजी

पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम दो ब्लॉक अंतर्गत गड़ाई इलाके में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय को लेकर मंगलवार देर रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट और बमबाज़ी की घटना हुई. घटना का असर बुधवार सुबह तक बना रहा.

By AMIT KUMAR | June 11, 2025 9:37 PM
feature

पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम दो ब्लॉक अंतर्गत गड़ाई इलाके में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय को लेकर मंगलवार देर रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट और बमबाज़ी की घटना हुई. घटना का असर बुधवार सुबह तक बना रहा.

पार्टी ऑफिस पर कब्जे को लेकर विवाद

मंगलवार रात को जब लालन शेख अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय में मौजूद थे, तभी विधायक गुट के समर्थकों ने कथित रूप से हमला कर दिया. इस हमले में ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल लालन, उनका पुत्र समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version