पुलिस ने नाकाम की पशु तस्करी, चार आरोपी अरेस्ट

पुलिस को संदेह हुआ. पीछा करने पर उस वाहन को ग्वालपाड़ा के पास पकड़ लिया गया.

By GANESH MAHTO | July 12, 2025 12:41 AM
feature

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट थाने की पुलिस ने पशु तस्करी की कोशिश विफल कर दी. नादनघाट थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा में पुलिस ने संदेह होने पर एक वाहन का पीछा कर रोका और अंदर से एक गाय को मुक्त कराया. पशु तस्करी के आरोप में उस वाहन में सवार चार आरोपियों को दबोच लिया गया. शुक्रवार सुबह पुलिस अपने पेट्रोलिंग वाहन से जब हिमायतपुर मोड़ के पास गश्त कर रही थी, तभी एक 407 वाहन पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस को संदेह हुआ. पीछा करने पर उस वाहन को ग्वालपाड़ा के पास पकड़ लिया गया. इस बीच, वाहन में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी चार और आरोपी भाग गये. पुलिस ने छानबीन करते हुए समुद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से दो और आरोपियों को दबोच लिया. बाद में पुलिस ने बताया कि वाहन में ये लोग गाय को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. वाहन को जब्त कर गाय मुक्त करा ली गयी है. पुलिस ने आगे बताया कि इलाके में पशुओं खासकर गायों की तस्करी के इरादे से चोरी आम हो गयी है. शिकायत के बाद कई मामलों की जांच में पुलिस लगी हुई है. शुक्रवार को सुबह उस वाहन को संदेह होने पर पुलिस ने रोका और पशु तस्करी की कोशिश विफल कर दी. नादनघाट थाना के एसआइ इंद्रजीत चक्रवर्ती व समीर साधु की तत्परता से पशु तस्करी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version