बर्दवान विवि के बाहर एसएफआइ सदस्यों से पुलिस की धक्का-मुक्की

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर बर्दवान विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपने जाने के दौरान स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों और पुलिस के साथ जमकर झड़प और धक्का मुक्की के बाद समूचा परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है.

By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:18 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर बर्दवान विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपने जाने के दौरान स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों और पुलिस के साथ जमकर झड़प और धक्का मुक्की के बाद समूचा परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. एसएफआइ संगठन के छात्र जब विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे तो पुलिस संगठन के लोगों को रोकने लगी.

इसके कारण समूचे परिसर में उत्तेजना और तनाव फैल गई. इस दौरान छात्राओं ने इस हमले की तीव्र रूप से निंदा की है. एसएफआई नेताओं का आरोप था कि महिला छात्राओं पर पुरुष सुरक्षा गार्डों की आड़ में तृणमूल के बाहरी गुंडे मंगाए गए थे. जिन लोगों ने हमला चलाया वे तृणमूल के गुंडे ही थे. पुलिस मूक दर्शक बन कर देख रही थी. हम लोग अपनी मांगों को लेकर केवल ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे लेकिन यह एक षड्यंत्र के तहत हम लोगों पर हमला चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version