बेनाचिटी बाजार में अतिक्रमण और जाम को लेकर पुलिस ने की बैठक
बेनाचिटी बाजार में सड़क पर अतिक्रमण और आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों और हॉकर्स यूनियन व टोटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की.
By AMIT KUMAR | June 17, 2025 10:01 PM
दुर्गापुर.
बेनाचिटी बाजार में सड़क पर अतिक्रमण और आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों और हॉकर्स यूनियन व टोटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. मौके पर एसीपी-दुर्गापुर सुबीर रॉय, ओसी संजीव डे, दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव विजय प्रसाद गुप्ता, नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड की सदस्य राखी तिवारी सहित पूर्व पार्षदगण भी उपस्थित थे.
समाधान की बनायी गयी रूपरेखा
इस दिन व्यापक चर्चा के बाद, समस्या को हल करने के लिए एक बिंदुवार समाधान की रूपरेखा तैयार की गयी.
टोटो को क्यूआर कोड जारी करने का प्रस्ताव
क्यूआर कोड स्टिकर से टोटो सेवा की बेहतरी का दावा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है