दुर्गापुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपे गये

गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुर्गापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई थानों और पुलिस इकाइयों की ओर से वृक्षारोपण किया गया और स्थानीय लोगों को पौधों का वितरण किया गया.

By AMIT KUMAR | June 5, 2025 9:51 PM
feature

दुर्गापुर.

गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुर्गापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई थानों और पुलिस इकाइयों की ओर से वृक्षारोपण किया गया और स्थानीय लोगों को पौधों का वितरण किया गया.

कोक ओवन थाने में लगभग सौ पौधे लगाये गये. इसमें एसीपी सुबीर रॉय, सीआई बिकदर सान्याल, थाना प्रभारी मइनुल हक के साथ पुलिस कर्मी, स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे. इसी प्रकार, दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड की ओर से सिटी सेंटर से सटे इलाके में भी सौ पौधे लगाये गये. इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक राजकुमार मालाकार, ओसी ट्रैफिक संदीप, सिविक वॉलंटियर मुकुल गांगुली समेत ट्रैफिक पुलिस के अन्य सदस्य मौजूद थे.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश

थाना परिसरों में आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षकों और अधिकारियों ने पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की. वक्ताओं ने कहा कि औद्योगिक विस्तार के चलते पेड़ों की कटाई बढ़ती जा रही है लेकिन वृक्षारोपण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसका असर पर्यावरण और मौसम पर दिखने लगा है. समय पर वर्षा नहीं हो रही है और जलवायु परिवर्तन गंभीर रूप ले रहा है.

थाना प्रभारी मइनुल हक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और पुलिस कर्मियों को पौधों का चारा वितरित किया और सभी से पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version