बकरीद के मद्देनजर पुलिस की अपील, शांति से मनायें पर्व
बकरीद के मद्देनजर एडीपीसी के विभिन्न् थानों में पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के नुमाइंदों की बैठक हुई, इसमें उन्हें कुर्बानी का त्योहार शांति व सदभाव के साथ मनाने के लिए जरूरी सरकारी हिदायतें बतायी गयीं और उनका पालन सुनिश्चित करने की अपील भी की गयी.
By AMIT KUMAR | June 3, 2025 9:50 PM
बर्नपुर.
बकरीद के मद्देनजर एडीपीसी के विभिन्न् थानों में पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के नुमाइंदों की बैठक हुई, इसमें उन्हें कुर्बानी का त्योहार शांति व सदभाव के साथ मनाने के लिए जरूरी सरकारी हिदायतें बतायी गयीं और उनका पालन सुनिश्चित करने की अपील भी की गयी. हीरापुर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बर्नपुर टाउन स्थित मैरिज हॉल में मंगलवार को मुसलिम समुदाय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ पीस मीटिंग किया. हीरापुर थाना प्रभारी तनमय राय ने अपने संबोधन में कहा कि बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है