शिक्षक की पिटाई से छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती
जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के संधिपुर इलाके में स्थित ‘अल अमीन ब्रिलिएंट एकेडमी’ नामक एक निजी स्कूल में बुधवार को तनाव की स्थिति बन गयी.
By AMIT KUMAR | July 17, 2025 9:30 PM
बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के संधिपुर इलाके में स्थित ‘अल अमीन ब्रिलिएंट एकेडमी’ नामक एक निजी स्कूल में बुधवार को तनाव की स्थिति बन गयी. स्कूल में कक्षा ग्यारह की पढ़ाई के दौरान जीव विज्ञान के शिक्षक ने कथित तौर पर कई छात्राओं की पिटाई कर दी, जिससे अन्य छात्राएं घबरा गयीं और अस्वस्थ होकर बेहोश हो गयीं.
पहले भी मिल चुकी थी शिकायत
जांच में जुटी पुलिस, प्रबंधन मौन
हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है