नानूर में तालाब से छात्रा का शव मिलने से सनसनी

बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत पापुड़ी ग्राम के पास स्थित एक तालाब से शुक्रवार देर शाम एक नाबालिग छात्रा का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी और 19 जुलाई से लापता थी.

By AMIT KUMAR | July 26, 2025 9:30 PM
an image

बोलपुर.

बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत पापुड़ी ग्राम के पास स्थित एक तालाब से शुक्रवार देर शाम एक नाबालिग छात्रा का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी और 19 जुलाई से लापता थी.

शुक्रवार को अलामीन मिशन के पास स्थित तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा का शव बरामद किया. शव क्षतविक्षत अवस्था में था. परिजनों की आशंका है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि छात्रा के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

डीएनए जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने मृतका के परिजनों का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों को लेकर कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. इस घटना ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीरभूम जिले के प्रस्तावित दौरे से पहले राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है. वहीं इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version