टोटो की बैटरी चोरी से नतून पल्ली बस्ती में आक्रोश, दो युवक हिरासत में

गुरुवार को शहर के चार नंबर वार्ड अंतर्गत नतून पल्ली बस्ती में एक टोटो (ई-रिक्शा) की कीमती बैटरी चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया.

By AMIT KUMAR | June 12, 2025 9:54 PM
feature

दुर्गापुर.

गुरुवार को शहर के चार नंबर वार्ड अंतर्गत नतून पल्ली बस्ती में एक टोटो (ई-रिक्शा) की कीमती बैटरी चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. बस्ती के लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने तथा चोरी हुई बैटरी को बरामद करने की मांग करने लगे.

राहुल पासवान के टोटो से हुई चोरी चार बैटरी और चार्जर गायब

घटना की खबर मिलते ही इलाके के लोग एकत्र हो गये. बी-जोन फांड़ी की पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने संदेह के आधार पर बस्ती के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

रात में कुंडी लगाकर दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी नहीं

राहुल की पत्नी किरण देवी ने बताया कि बुधवार देर रात तक गिट्टी फैक्टरी के पास कुछ युवकों का जमावड़ा था. फैक्टरी के पास दो बाइक भी खड़ीं थीं. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने वारदात से पहले उनके और पड़ोसी के घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगा दी थी. सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कुंडी खोली, उसके बाद चोरी का पता चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version