लाभपुर बम विस्फोट कांड में चेन्नई से तीन लोग गिरफ्तार
जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र के हतिया ग्राम में बम विस्फोट की घटना को लेकर पुलिस ने चेन्नई से और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही मामले में अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:16 PM
बीरभूम.
जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र के हतिया ग्राम में बम विस्फोट की घटना को लेकर पुलिस ने चेन्नई से और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही मामले में अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. मालूम रहे कि 21 जून को गांव के एक घर में बम विस्फोट हुआ था.उसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच करते हुए चेन्नई से तीन आरोपियों को दबोचा, जिनके नाम शेख डालिम, शेख जवाहर तथा शेख महाचंद बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद 13 जुलाई को चेन्नई में पुलिस टीम ने अभियान चला कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिर वहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तीनों आरोपियों को पुलिस टीम गुरुवार को बीरभूम लायी. बुधवार को बोलपुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि गांव में हुए बम विस्फोट-कांड में ये तीनों आरोपी लिप्त थे. घटना के बाद से तीनों फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है