44 किलो गांजा के साथ नदिया के तीन लोग अरेस्ट, सात दिनों की पुलिस रिमांड

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. बुधवार रात को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में जीटी रोड किनारे कांकड़सोल के पास 44.260 किलोग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा. जिसमें नदिया जिला के कृष्णगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर इलाके का निवासी मानिक दास, मजडीहा नहाटा गांव का निवासी संजय सिकदार और तारक दास शामिल है.

By AMIT KUMAR | July 17, 2025 9:19 PM
an image

आसनसोल.

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. बुधवार रात को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में जीटी रोड किनारे कांकड़सोल के पास 44.260 किलोग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा. जिसमें नदिया जिला के कृष्णगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर इलाके का निवासी मानिक दास, मजडीहा नहाटा गांव का निवासी संजय सिकदार और तारक दास शामिल है.

हर माह पकड़ा जा रहा है गांजा, 31 जनवरी को पकड़ायी थी 230 किलो की बड़ी खेप

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) इलाके में हर माह औसत गांजा का एक खेप पुलिस पकड़ रही है. 19 जनवरी 2025 को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के बराचक इलाके में 25.845 किलों गांजा के साथ एक आसनसोल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. 31 जनवरी 2025 को कुल्टी थाना क्षेत्र के डिशेरगढ़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान दो वाहनों को रोका गया. जिसमें से 230 किलो गांजा बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version