लापता युवक का बुधवार को सुबह उखड़ा गांव के पास बंकोला से चंचनी को गयी सड़क के किनारे जंगल में शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नितेश पासवान(19) के रूप में की गयी है.
By AMIT KUMAR | June 4, 2025 10:03 PM
अंडाल.
लापता युवक का बुधवार को सुबह उखड़ा गांव के पास बंकोला से चंचनी को गयी सड़क के किनारे जंगल में शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नितेश पासवान(19) के रूप में की गयी है. इससे पहले पेड़ से फंदे के सहारे लटके अचेत युवक को देख कर स्थानीय लोगों ने अंडाल थाने की उखड़ा चौकी की पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के उपरांत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. शोकाकुल परिवार के सदस्यों के मुताबिक नितेश हरियाणा में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है