आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया विभाग की विशेष टीम ने गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. रविवार शाम को जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर आउटपोस्ट के चांदा सर्विस रोड पर एक अभियान के तहत फल और सब्जी के खाली कंटेनरों में छिपाकर ले जाये जा रहे लगभग 90-95 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया. इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक और एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से ऊपर है.
गांजा तस्करी का नया तरीका
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर इस बार फल और सब्जी के खाली कंटेनरों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें. इस जानकारी के आधार पर, खुफिया विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जामुड़िया में एक संदिग्ध ट्रक का पीछा किया. जामुड़िया थाने की पुलिस की मदद से अंततः ट्रक को रोक लिया गया और गहन तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. ओडिशा से पश्चिम बर्दवान तक फैला जाल
गिरफ्तारियां और आगे की जांच
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह गिरोह कहां तक फैला हुआ है. इस सफल अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत बनर्जी, जामुड़िया थाने के प्रभारी सौमेंद्रनाथ ठाकुर, श्रीपुर आउटपोस्ट के आइसी मेहराज अंसारी और डिटेक्टिव विभाग के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के कारण ही यह तस्करी बीच रास्ते में ही पकड़ ली गयी, जिससे एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है