पीएम की सभा के बाद सियासी टकराव

वहीं, जिला भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी की अगुवाई में मोचीपाड़ा से सूर्य सेन कॉलोनी बाईपास रोड तक सड़क की हालत को लेकर विरोध दर्ज किया गया.

By GANESH MAHTO | July 21, 2025 12:32 AM
an image

सभा से मैदान को नुकसान का आरोप, भाजपा ने सड़कों पर रोपे धान और कचू के पौधे

भाजपा का जवाब: सड़कों पर रोपे पौधे

भाजपा ने तृणमूल पर लगाया राजनीतिक नाटक का आरोप

तृणमूल ने भाजपा के विरोध को बताया ””ड्रामा”” : तृणमूल कांग्रेस नेता राजीव घोष ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन को “ड्रामा ” करार दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में आसनसोल-दुर्गापुर विकास बोर्ड ने संबंधित सड़क को चौड़ीकरण के लिए चार लेन में बदलने की योजना पर निविदा जारी की है. उनका दावा है कि बारिश के कारण गड्ढे उभरे हैं और दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़कें ठीक कर दी जायेंगी.

बयान बनाम कार्रवाई: टकराव जारी

भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि जब तृणमूल सड़क मरम्मत के लिए टेंडर की बात कर रही है, तो भाजपा भी नेहरू स्टेडियम को उसकी पूर्व स्थिति में लाने की पहल कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version