व्यवसायी व उद्योगपतियों का सबसे ज्यादा तिरस्कार करती हैं राजनीतिक पार्टियां – आरपी खेतान

साउथ बंगाल के 11 जिलों के व्यवसायी व व्यावसायिक संगठनों का कथित फोरम फॉस्बेक्की के नेतृत्व पर सवाल

By GANESH MAHTO | July 13, 2025 11:45 PM
an image

फॉस्बेक्की के मंच से इससे पहले श्री खेतान ने आइएएस अधिकारियों को लेकर दिया था विवादित बयान सबसे ज्यादा रेवेन्यू, रोजगार देने के बावजूद नहीं करता है हमारा कोई सम्मान, मुख्य अतिथि कानून मंत्री मलय घटक नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

गौरतलब है कि साउथ बंगाल के ग्यारह जिलों के व्यवसायी, उद्योगपति व व्यवसायिक संगठनों के फोरम के रूप में कथित तौर पर स्थापित फॉस्बेक्की का शनिवार को आसनसोल क्लब कॉन्क्लेव हॉल में एनुअल एक्सीलेंसी अवार्ड 2025 का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में संगठन के ही लोग उपस्थित नहीं हुए, जो सबकी आंखों में खटका. अड्डा चेयरमैन श्री दत्त ने तो कह ही दिया कि इतने बड़े सम्मान समारोह में व्यवसायियों की उपस्थिति होनी चाहिए थी. कार्यक्रम के बाद से ही इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि क्या फॉस्बेक्की में एकजुटता का अभाव है? संगठन के अध्यक्ष श्री राय से बात करने का प्रयास किया गया, संपर्क नहीं हो पाया.

आरपी खेतान के बयान ने पुनः दे दिया है विवादों को जन्म

विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी व फॉस्बेक्की के संरक्षक श्री खेतान ने राजनीतिक पार्टियों को निशाने पर लेकर नये विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को कोई भी सम्मान नहीं देता है. राजनीतिक पार्टी के लोग बैठक करते हैं, हमारे एक भी व्यक्ति को वे मंच पर नहीं बैठाते हैं, हमलोग उनके तीन लोगों को बैठाते हैं. हमलोगों को बड़ा दर्द है कि हमलोग सबसे ज्यादा रेवेन्यू देते हैं, सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं और सबसे ज्यादा तिरस्कार राजनैतिक पार्टियां करती है. कोई भी पार्टी हो, हमें कोई सम्मान नहीं देता है. इसलिए खुद ही हमलोग अपने आप को सम्मान देते हैं. श्री खैतान मंत्री मलय घटक के काफी करीबी माने जाते हैं और अनेकों बार मंच से श्री घटक की प्रशंसा करते सभी ने उन्हें सुना है. शनिवार को राजनीतिक पार्टियों को लेकर इस तरह बयान, हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा तृणमूल पार्टी व्यवसायियों का उचित सम्मान करती है. मुख्यमंत्री ने होटल व्यवसायी कवि दत्ता को अड्डा का चेयरमैन बनाया. यह उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version