दुर्गापुर : सरकारी इमारतों पर तृणमूल के बैनर से गरमायी सियासत

अब रविवार को दुर्गापुर सब-डिवीजन अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के सामने तृणमूल के समर्थन में लगे एक अन्य फ्लेक्स ने राजनीतिक बहस को और हवा दे दी है.

By GANESH MAHTO | July 28, 2025 1:28 AM
an image

बुद्धदेव मंडल का कटाक्ष: ‘सरकारी दफ्तर या तृणमूल कार्यालय?’ दुर्गापुर. शहर के सरकारी कार्यालयों में तृणमूल कांग्रेस के बैनर लगाये जाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गयी है. कुछ दिन पहले पलासडीहा स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में 21 जुलाई की तृणमूल की सभा को लेकर लगाये गये फ्लेक्स पर विवाद खड़ा हुआ था. अब रविवार को दुर्गापुर सब-डिवीजन अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के सामने तृणमूल के समर्थन में लगे एक अन्य फ्लेक्स ने राजनीतिक बहस को और हवा दे दी है. भाजपा मंडल नंबर 3 के अध्यक्ष बुद्धदेव मंडल ने फ्लेक्स की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तंज कसा, “यह तृणमूल कार्यालय है या सब-डिवीजन अस्पताल? ” पोस्ट वायरल होते ही विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी. मंडल ने आरोप लगाया कि सरकार अब सरकारी दफ्तरों और पार्टी कार्यालयों में फर्क करना भूल गयी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से लेकर अस्पताल तक, हर जगह राजनीतिक बैनरों की भरमार है. तृणमूल के भीतर से भी आयी आलोचना ः पूर्व तृणमूल पार्षद दीपेन माझी ने भी माना कि सरकारी अस्पताल के सामने राजनीतिक बैनर लगाना अनुचित है. उन्होंने कहा कि अस्पताल अधीक्षक को इस पर नजर रखनी चाहिए थी. इस विषय पर जब अस्पताल अधीक्षक धीमान मंडल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. यह पता लगाया जायेगा कि फ्लेक्स किसने और किसकी अनुमति से लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version