प्रभात खबर ने उदंत मार्तंड की परंपरा बढ़ायी आगे मिशनरी पत्रकारिता के दौर की यादें हुईं ताजा : प्रोफसर अमरनाथ

डब्ल्यूबीसीएस. प्रभात खबर की मुहिम से मिली सफलता के बाद अखबार की हो रही सराहना

By GANESH MAHTO | May 30, 2025 11:24 PM
an image

डब्ल्यूबीसीएस की मुहिम की सफलता ने उदंत मार्तंड के 200 वर्ष पूरे होने की खुशी को कई गुना बढ़ा दिया आसनसोल. डब्ल्यूबीसीएस (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा में हिंदी, उर्दू और संताली भाषा को बहाल रखने का सरकार द्वारा निर्देश जारी होते ही प्रभात खबर अखबार को बधाईयां मिलनी शुरू हो गयी. प्रभात खबर अखबार ने इस मुद्दे को लेकर मुहिम छेड़ी और यह जनांदोलन का रूप लिया. काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार प्रभात खबर के मुहिम को सफलता मिली, 28 मई को नवान्न मीडिया ग्रुप में यह संदेश जारी किया गया कि डब्ल्यूबीसीएस परीक्षा को लेकर जो दो विज्ञप्तियां जारी हुई थी, उसे स्थगित किया जाता है और पुरानी सिलेबस व पद्धति को बहाल किया जा रहा है. इसकी सूचना लोगों तक पहुंचते ही सभी ने एक स्वर में प्रभात खबर की सराहना की.

हिंदुस्तानियों के हित की इस लड़ाई का नेतृत्व किया प्रभात खबर ने

प्रभात खबर बना उर्दू, संताली व हिंदीभाषियों की आवाज़, बहुत-बहुत बधाई : सृंजय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version