डब्ल्यूबीसीएस की मुहिम की सफलता ने उदंत मार्तंड के 200 वर्ष पूरे होने की खुशी को कई गुना बढ़ा दिया आसनसोल. डब्ल्यूबीसीएस (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा में हिंदी, उर्दू और संताली भाषा को बहाल रखने का सरकार द्वारा निर्देश जारी होते ही प्रभात खबर अखबार को बधाईयां मिलनी शुरू हो गयी. प्रभात खबर अखबार ने इस मुद्दे को लेकर मुहिम छेड़ी और यह जनांदोलन का रूप लिया. काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार प्रभात खबर के मुहिम को सफलता मिली, 28 मई को नवान्न मीडिया ग्रुप में यह संदेश जारी किया गया कि डब्ल्यूबीसीएस परीक्षा को लेकर जो दो विज्ञप्तियां जारी हुई थी, उसे स्थगित किया जाता है और पुरानी सिलेबस व पद्धति को बहाल किया जा रहा है. इसकी सूचना लोगों तक पहुंचते ही सभी ने एक स्वर में प्रभात खबर की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें

