बांकुड़ा से जाली नोट मामले में दो और आरोपी हुए गिरफ्तार
जाली नोट छापने के मामले में तालडांगरा थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम समीम खान और असनुज खान हैं, जो तालडांगरा थाना क्षेत्र के लालबांध के रहने वाले हैं.
By AMIT KUMAR | July 1, 2025 9:53 PM
बांकुड़ा.
जाली नोट छापने के मामले में तालडांगरा थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम समीम खान और असनुज खान हैं, जो तालडांगरा थाना क्षेत्र के लालबांध के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चार हजार रुपये नकली नोट और एक नीले रंग का प्रिंटर बरामद किया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.
दुकानदार की सतर्कता से खुला मामला
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को तालडांगरा निवासी स्टेशनरी दुकानदार धनंजय कर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो व्यक्ति, गुलाम खान (35) और दुलाल हसन मल्लिक (25) – उसकी दुकान पर आये और सामान खरीदने के बाद 500 रुपये का नोट दिया. नोट की असली होने पर संदेह होने पर दुकानदार ने उन्हें रोक लिया. पूछताछ में विरोधाभासी जवाब मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है