आरपीएफ की सजगता से बांकुड़ा में दो नाबालिगों और एक महिला को परिजनों तक पहुंचाया गया

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने सोमवार को स्टेशन परिसर से दो नाबालिग लड़कों को बरामद कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को सौंप दिया. आरपीएफ के अनुसार नियमित जांच के दौरान बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर दो नाबालिग लड़के संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुए पाये गये.

By AMIT KUMAR | June 16, 2025 9:34 PM
an image

बांकुड़ा.

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने सोमवार को स्टेशन परिसर से दो नाबालिग लड़कों को बरामद कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को सौंप दिया. आरपीएफ के अनुसार नियमित जांच के दौरान बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर दो नाबालिग लड़के संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुए पाये गये. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे परिवार को बिना सूचित किये घर से निकल आये थे. इसे देखते हुए “ऑपरेशन नन्हे-फरिश्ते ” और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी. दोनों को स्टेशन से सुरक्षित निकालकर आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया. मौके पर ही चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गयी और परिजनों से संपर्क साधा गया. सभी औपचारिकताओं के बाद नाबालिगों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया.

सोनामुखी स्टेशन पर मिली महिला को ””ऑपरेशन डिग्निटी”” के तहत बचाया गया

इसी दिन एक अन्य घटना में, आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की निगरानी में सोनामुखी रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन “डिग्निटी ” के तहत एक महिला को बचाया गया. आरपीएफ आउट पोस्ट सोनामुखी की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक महिला को सुबह 6.25 बजे बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के घूमते हुए पाया.

ऑपरेशन डिग्निटी के तहत महिला को बचाकर उसे स्टेशन पर रखा गया. परिजनों से संपर्क कर आरपीएफ ओपी सोनामुखी में बुलाया गया. उसके पुत्र की उपस्थिति में सभी आवश्यक दस्तावेज और औपचारिकताएं पूरी की गयीं, जिसके बाद महिला को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version